Question

वेस्ट्रॉन क्या है?

Answer

वेस्ट्रॉन एक अकार्बनिक यौगिक है जिसे ऐसीटिलीन टेट्राक्लोराइड, बोनोफॉर्म एवं सेलॉन भी कहते है। वेस्ट्रॉन का उपयोग तेल, वसा, पेन्ट एवं रबर आदि के लिये विलायक के रूप में किया जाता है। वेस्ट्रॉन का गलनांक -44°C एवं क्वथनांक 146.7°C होता है। वेस्ट्रॉन का अणु भार 167.848 g/mol एवं घनत्व 1.59 g cm-3 होता है। वेस्ट्रॉन का रासायनिक सूत्र C2H2Cl4 है।