Question

एबीलमोस्कस एस्कुलेण्टस क्या है?

Answer

एबीलमोस्कस एस्कुलेण्टस जिसे हिबिस्कस एस्कुलेण्टस भी कहा जाता है जिसे सामान्य भाषा में भिण्डी कहा जाता है अर्थात् भिण्डी का नाम है। एबीलमोस्कस एस्कुलेण्टस मालवेसी कुल का सदस्य है जिसमें फूल भी उगते है एवं इसे सब्जी के रूप में भी प्रयोग किया जाता है।