Notes
एब्सिसिक अम्ल के कार्य …
एब्सिसिक अम्ल के कार्य –(1) पत्तियों का विलगन – एब्सिसिक अम्ल के घोल को पत्तियों पर छिड़कने से उनका शीघ्र ही विलगन हो जाता है।
(2) जीर्णावस्था – पत्तियों के काटे छोटे-छोटे भागों को एब्सिसिक अम्ल में रखने पर पर्णहरिम व प्रोटीन नष्ट हो जाता है, और ये पीले पड़ जाते हैं।
(3) α-एमाइलेस के संश्लेषण पर प्रभाव – एब्सिसिक अम्ल् α-एमाइलेस एन्जाइम के संश्लेषण को अवरूद्ध करता है, इसलिए इसको जिबरेलिन विरोधी भी कहा जाता है।
(4) कलियों तथा बीजों की प्रसुप्ति – एब्सिसिक एसिड कलियों की वृद्धि ओर बीजों के अंकुरण को रोकता है।
(5) वाष्पोत्सर्जन नियन्त्रण – एब्सिसिक एसिड रन्ध्रों को बन्द करता है, जिसके कारण वाष्पोत्सर्जन कम हो जाता है।
(6) कोशिका विभाजन व कोशिका विवर्धन – एब्सिसिक एसिड कोशिका विभाजन एवं कोशिका विवर्ध दोनों को अवरूद्ध करता है।
(7) पुष्पन – कुछ पौधे जिनको पुष्पन के लिए लम्बे दीप्तकाल की आवश्यकता होती है, एब्सिसिक अम्ल उनके पुष्पन अम्ल उनके पुष्पन को रोकता है।
(8) आलू में कन्द बनना – एब्सिसिक अम्ल आलू में कन्द बनने में सहायता करता है।
Subscribe to our youtube channel!
Staying up to date on Question/Notes related to General knowledge, current affairs and are useful in Academic and Government Exams. More than 8000 video on our channel.
Subscribe