Table

अकशेरुकी (Invertebrates)

वर्ग उदाहरण विशेष गुण
फाइलम प्रोटोजोआ (Protozoa) अमीबा, प्लाज्मोडियम, पैरामीशियम, यूग्लिना, एंटअमीबा, हिस्टोलिका एक कोशिकीय सूक्ष्म प्राणी
फाइलम पोरिफेरा (Porifera) स्पोंज, ग्रांशिया बहुकोशिकीय प्राणी एवं पूरे शरीर में अति सूक्ष्म रंध्र
फाइलम सिलेण्ट्रेटा (Coelenterata) हाइड्रा, कोरल, जेलीफिश, समुद्री एनीमेन बहुकोशिकीय प्राणी, जलीय अधिकांशतः समुद्रीय, उत्सर्जीं एवं रक्त परिसंचरण तंत्र का अभाव
फाइलम एनीलिडा (Annelida) केंचुआ, जोंक, नेरीश (Neiriss) चिकने शरीर के लम्बे एवं धीरे-धीरे सरककर चलनेवाले प्राणी, रक्त परिसंचरण तंत्र एवं स्नायुतंत्र की उपस्थिति
फाइलम आर्थ्रोपोडा (Arthropoda) खटमल, केंकड़ा, मकड़ा, मक्खी, मच्छर, चींटी गोजर, तिलचट्टा (कॉकरोच) संख्या में सबसे अधिक जंतुओं वाला फाइलम (लगभग 80%) हीमोसिल की उपस्थिति, केन्द्रीय तंत्रिका तंत्र की उपस्थिति
फाइलम मोलस्का (Molusca) स्लग, ऑक्टोपस, मौसिल, मूसेल, शंख कठोर आवरण के भीतर जीवों का शरीर, कोमल गति के लिए पैर, लैंगिक प्रजनन, श्वसन के लिए क्लेनीडियम
फाइलम प्लैटीहेल्मिन्थीस (Platyhelminthes) लिवरफ्लूक, टेपवर्म चपटा शरीर, लम्बी और अविभक्त शारीरिक रचना, परजीवी (मनुष्य या उन्नत जीवों के), लैंगिक प्रजनन
फाइलम निमैटीहेल्मिन्थीस (Nematyhelminthes) हुकवर्म, एस्केरिस, ऑक्सेरिस बेलनाकार एवं अविभक्त शरीर, उन्नत जंतुओं के परजीवी, लैंगिक प्रजनन