Question

ऐल्केन (Alkane) क्या है?

Answer

ऐल्केन (Alkane) यौगिकों की एक श्रृंखला है जिसमें एकल सहसंयोजक बंधों के साथ कार्बन और हाइड्रोजन परमाणु उपस्थित होते हैं अर्थात ये ऐलिफैटिक हाइ़ड्रोकार्बन है। ऐल्केन हाइड्रोकार्बन यौगिकों का सामान्य सूत्र CnH2n + 2 है एवं इनके अणुओं का विन्यास समचतुष्फलकीय होता है। ऐल्केन यौगिकों में बन्ध कोण 109°28´ होता है तथा कार्बन-कार्बन व कार्बन-हाइड्रोजन बन्ध की लम्बाई क्रमशः 1.54 Å तथा 1.12 Å होती है।