Notes

ऐल्किल हैलाइड बनाने की विधियाँ (Methods of Preparation of Alkyl Halides) …

ऐल्किल हैलाइड बनाने की विधियाँ (Methods of Preparation of Alkyl Halides) –
(i) hv की उपस्थिति में ऐल्केन का हैलोजनीकरण करके ऐल्किल हैलाइड का निर्माण किया जाता है।
(ii) शुष्क ईथर की उपस्थति में ऐल्कीन पर H X के योग द्वारा ऐल्किल हैलाइड प्राप्त किया जाता है।
(iii) ऐल्कोहॉल का PX5 या PX3 या SOCl2 की उपस्थिति में अभिक्रिया कराकर ऐल्किल हैलाइड का निर्माण किया जाता है।
(iv) ऐल्कोहॉल का निर्जल ZnCl2 की उपस्थिति में अभिक्रिया कराकर ऐल्किल हैलाइड का निर्माण किया जाता है।
(v) RCOOAg + Br2 की उपस्थिति में हुन्सडिकर विधि द्वारा ऐल्किल हैलाइड का निर्माण किया जाता है।