Question

अमीबीय पेचिश क्या है?

Answer

अमीबीय पेचिश (Amoebic Dysentery) एक परजीवी संक्रमण है जिसे अमीबिएसिस एवं एन्टअमीबा हिस्टोलाइटिका संक्रमण भी कहा जाता है। यह रोग एन्टअमीबा हिस्टोलाइटिका के द्वारा उत्पन्न होता है। अमीबीय पेचिश दूषित स्थानीय पानी में धोए गए फल जैसे बिना पका हुआ भोजन पीने या खाने से फैलता है। अमीबीय पेचिश रोग के लक्षणों में सुस्ती, वजन कम होना, पेट के अल्सर, पेट में दर्द, दस्त और खूनी दस्त शामिल है एवं यह मनुष्य की बड़ी आंत्र में उपस्थित होता है।