Question

अमीबिएसिस क्या है?

Answer

अमीबिएसिस को अमीबीय पेचिश के रूप में भी जाना जाता है जो एन्टअमीबा हिस्टोलाइटिका रोग उत्पन्न करता है। अमीबिएसिस दूषित स्थानीय पानी में धोए गए फल जैसे बिना पका हुआ भोजन पीने या खाने से फैलता है। अमीबिएसिस रोग के लक्षणों में सुस्ती, वजन कम होना, पेट के अल्सर, पेट में दर्द, दस्त और खूनी दस्त शामिल है एवं यह मनुष्य की बड़ी आंत्र में उपस्थित होता है।