Question

एम्पियर-घंटा किसे कहते हैं?

Answer

एम्पियर-घंटा विद्युत आवेश की प्रचलित इकाई को कहते है। किसी चालक से प्रवाहित धारा का मान एक एम्पियर हो तो उस चालक से एक घण्टे में प्रवाहित आवेश का मान एक ऐम्पियर-घंटा के समान होता है। इसका 3600 कूलॉम है।