Question

ऐम्पियर टर्न क्या हैं?

Answer

ऐम्पियर टर्न किसी कुण्डली में चक्करों की संख्या व उसमें प्रवाहित धारा (ऐम्पियर में) का गुणनफल है। चुम्बकवाहक बल की माप है। यह उस बल के तुल्य है जो एक चक्कर वाली चुम्बकीय कुणंडली में एक एम्पियर धारा प्रवाहित करने पर उत्पन्न होता है।