Question

एनाट्रोपस क्या है?

Answer

एनाट्रोपस स्थिति के आधार पर बीजाण्ड का एक रूप है जिसमें बीजाण्ड सीधे नहीं होते या उल्टे होते हैं, तथा बीजाण्डद्वार व नाभिक दोनों एक दूसरे के समीप आ जाते हैं। ज्यादा तर (82%) आवृतबीजी पौधों में प्रतीप के रूप में बीजाण्ड पाया जाता है। जैसे - मटर, सेम, चना आदि।