Question
ऐनिलीन के रासायनिक गुण कौन-कौन से हैं?
Answer
ऐनिलीन के रासायनिक गुण - (1) ऐनिलीन को HCl या H2SO4 की उपस्थिति में लवण के निर्माण की अभिक्रिया में अभिकृत करने पर ArN+H3Cl- यौगिक प्राप्त होता है। (2) ऐनिलीन यौगिक को R X की उपस्थिति में ऐल्किलीकरण अभिक्रिया में अभिकृत करने पर द्वितीयक व तृतीयक ऐमीन प्राप्त होते हैं। (3) ऐनिलीन को अम्ल व उसके व्युत्पन्न की उपस्थिति में अभिकृत करने पर N-एरिल ऐमाइड का निर्माण होता है। (4) ऐनिलीन को ऐल्डिहाइडों की उपस्थिति में अभिकृत करने पर इमीन्स (शिफ क्षार) का निर्माण होता है। (5) ऐनिलीन को HNO2 की उपस्थिति में 0-5°C पर डाइऐजोनीकरण अभिक्रिया में अभिकृत करने पर C6H5N2Cl- यौगिक का निर्माण होता है। (6) ऐनिलीन को CHCl3 तथा KOH की उपस्थिति में अभिकृत करने पर फेनिल आइसो सायनाइड का निर्माण होता है। (7) ऐनिलीन को हॉफमान-मारटीयर पुनर्व्यवस्था अभिक्रिया में अभिकृत करने पर p-एल्किल ऐमीन प्राप्त होता है।Subscribe to our youtube channel!
Staying up to date on Question/Notes related to General knowledge, current affairs and are useful in Academic and Government Exams. More than 8000 video on our channel.
Subscribe