Question

अन्नामलाई अभ्यारण्य क्या है?

Answer

अन्नामलाई अभ्यारण्य तमिलनाडु में उपस्थित अभ्यारण्य है जिसका क्षेत्रफल 958 वर्ग किमी है। अन्नामलाई अभ्यारण्य के मुख्य जन्तु बाघ, तेंदुआ, वन्य कुत्ता, हाथी, सांभर, चीतल, गौर एवं स्लॉथ भालू आदि है। अन्नामलाई अभ्यारण्य की स्थापना वन्य जीवों के संरक्षण एवं प्राकृतिक संसाधनों के उचित उपयोग के लिए किया गया है।