Question

अनुचुम्बकीय पदार्थ क्या है?

Answer

अनुचुम्बकीय पदार्थ वे पदार्थ है जिसमें चुम्बक के गुण अर्थात् चुम्बकीय गुण उपस्थित नहीं होते है अर्थात् किसी शक्तिशाली चुम्बक के सिरे के समीप लाये जाने पर थोड़ा सा आकर्षित होते हैं। उदाहरण - Pt, Al, Cr, Na, Mn, CuCl2 निकिल व आयरन के लवणों के घोल, O2, आदि अनुचुम्बकीय होते हैं।