Question

रेडियोएक्टिव पदार्थ की अर्द्ध आयु क्या है?

Answer

रेडियोएक्टिव पदार्थ की अर्द्ध आयु वह समयअन्तराल है जिसके अन्तर्गत किसी रेडियोएक्टिव पदार्थ की मात्रा अर्थात् उसके परमाणुओं (नाभिकों) की संख्या रेडियोएक्टिव क्षय के फलस्वरूप घटकर अपने प्रारम्भिक मान की आधी रह जाती है। रेडियोएक्टिव पदार्थ की अर्द्ध आयु को T½ से प्रदर्शित करते है। T½ = In (2)/λ = 0.693/λ