Notes

ऐस्कैरिस लुम्ब्रीक्वॉएडिस (Ascaris lumbricoides) …

ऐस्कैरिस लुम्ब्रीक्वॉएडिस (Ascaris lumbricoides) –
(1) ऐस्कैरिस एकपोषदीय (monogenetic) अन्तःपरजीवी (endoparasite) है जो मनुष्य की छोटी आंत्र में पाया जाता है।
(2) नर मादा से छोटा होता है तथा नर ऐस्कैरिस में अवस्क द्वार से निकले एक जोड़ी पीनियल शूक (penial setae) पाये जाते हैं।
(3) नर व मादा, दोनों में, पश्च छोर के कुछ ही आगे, पार्श्वो में एक जोड़ी सूक्ष्म गड्ढेनुमा ग्रान्थिल संवेदांग होते हैं। इन्हे फेस्मिड्स (phasmids) कहते हैं।
(4) इसमें एपीडर्मिस बहुकेन्द्रकीय या बहुकेन्द्रकी (syncytial) होती है।
(5) इसमें लार ग्रन्थियाँ नहीं पायी जाती है।