Question

अस्थि विज्ञान क्या है?

Answer

अस्थि विज्ञान शरीर रचना विज्ञान की एक शाखा जिसके अन्तर्गत हड्डियों का विस्तृत अध्ययन किया जाता है। अस्थि विज्ञान में जीव-जन्तुओं के अस्थियों की संरचना, कंकालीय तत्व, दांत, आकृति विज्ञान, अस्थियों के कार्यों का अध्ययन शामिल हैं।