Notes

ऑक्सिन …

ऑक्सिन –
(1) डार्विन ने अपने प्रयोगों से यह पता किया कि कैनरी घास के अन्धेरे में उगने वाले नवांकुरों में प्रांकुर चोल को सूर्य के प्रकाश की ओर मुड़ते देखा परन्तु प्रांकुर चोल का उपरी सिरा काट देने पर यह सूर्य के प्रकाश की ओर नहीं मुड़ता।
(2) एफ डब्ल्यु वेन्ट ने पौधें शीर्ष में उत्पन्न होने वाले पदार्थ को अलग किया व इसे ऑक्सिन नाम दिया। बाद में थीमैन ने ऑक्सिन को शुद्ध रूप में प्राप्त किया तथा ऑक्सिन की आण्विक संरचना ज्ञात किया।