Question

बेन्जीन निर्माण की विधियाँ कौन-कौन सी हैं?

Answer

बेन्जीन निर्माण की विधियाँ - (a) कार्बोक्सिलिक अम्ल के सोडियम लवण के विकार्बोक्सिलीकरण क्रिया द्वारा बेन्जीन यौगिक का निर्माण किया जाता है। (b) फिनॉल के विबाइड्रॉक्सीलेशन विधि द्वारा बेन्जीन का निर्माण किया जाता है। (c) ऐसीटिलीन का बहुलीकरण करके बेन्जीन को प्राप्त किया जाता है। (d) बेन्जीन डाइएजोनियम क्लोराइड का अपचयन करके बेन्जीन का निर्माण किया जाता है। (e) बेन्जीन सल्फोनिक अम्ल को जलवाष्प / 130-150°C अभिक्रिया में क्रिया कराकर बेन्जीन यौगिक प्राप्त किए जाते है। (f) फिनाइल मैग्नीशियम क्लोराइड को जल-अपघटन अभिक्रिया में क्रिया कराकर बेन्जन यौगिक प्राप्त किए जाते है। (g) कोलतार का आसवन करके बेन्जीन यौगिक प्राप्त किए जाते है। (h) पेट्रोलियम का भंजन करके बेन्जीन यौगिक प्राप्त किए जाते है।