Question

बेन्जेनॉल के भौतिक गुण (Physical properties of Benzenol) क्या है?

Answer

बेन्जेनॉल के भौतिक गुण (Physical properties of Benzenol) - (1) बेन्जेनॉल को फिनॉल एवं कार्बोलिक अम्ल भी कहा जाता है। (2) बेन्जेनॉल रंगहीन ठोस या द्रव है। (3) बेन्जेनॉल का रासायनिक सूत्र C6H5OH है। (4) बेन्जेनॉल का गलनांक 42°C होता है। 42°C से कम ताप पर यह ठोस तथा इससे अधिक ताप पर द्रव अवस्था में रहता है। (5) बेन्जेनॉल का क्वथनांक 182°C होता है। (6) बेन्जेनॉल, सामान्यतः जल में अविलेय होते हैं। (7) बेन्जेनॉल का अणु भार 94.11 g/mol होता है। (8) बेन्जेनॉल का घनत्व 1.07 g cm-3 होता है।
Related Topicसंबंधित विषय