Question

भू-स्थिर उपग्रह (Geostationary satellite) क्या है?

Answer

भू-स्थिर उपग्रह (Geostationary satellite) पृथ्वी की परिक्रमा करने वाला उपग्रह है, जो लगभग 35,786 किलोमीटर (22,236 मील) की ऊँचाई पर सीधे भूमध्य रेखा के ऊपर स्थित होता है जो उसी दिशा में घूमता है जिस दिशा में पृथ्वी घूमती है। भू-स्थिर उपग्रह का परिक्रमण काल ठीक पृथ्वी के अपनी अक्ष के परितः परिक्रमण काल (24 घण्टे) के बराबर होता है।