Notes

बायोजेनेटिक नियम (Biogenetic law) को पुनरावृत्ति सिद्धान्त (Recapitulation theory) भी कहा जाता है …

बायोजेनेटिक नियम (Biogenetic law) को पुनरावृत्ति सिद्धान्त (Recapitulation theory) भी कहा जाता है। पुनरावृत्ति सिद्धान्त के अनुसार “व्यक्तिवृत्त में जातिवृत्त की पुनरावृत्ति (ontogeny repeats phylogeny) होती है अर्थात् जन्तु अपनी भ्रूणावस्था में पूर्वजों की अवस्थाओं अर्थात् गुणों को दोहराते हैं।”
जैसे – किसी के दादा के आँखों का रंग नीला होता है तथा उनके पोते या बेटे की आँखों का रंग भी नीला होता है अर्थात् दादा के कुछ गुण पोते या बेटे में चले जाते हैं।
इसे ही हम बायोजेनेटिक नियम या पुनरावृत्ति सिद्धान्त कहते हैं।