Question

कार्बेमाइड के गुण कौन-कौन से हैं?

Answer

कार्बेमाइड के गुण - (1) कार्बेमाइड को सान्द्र HNO3 की उपस्थिति में अभिकृत करने पर NH2CONH2 · HNO3 का निर्माण होता है। (2) कार्बेमाइड को H2O2, HCl की उपस्थिति में अभिकृत करने पर NH4Cl तथा CO2 का निर्माण होता है। (3) कार्बेमाइड को NaOH की उपस्थिति में अभिकृत करने पर NH3 तथा Na2CO3 का निर्माण होता है। (4) कार्बेमाइड को जल की उपस्थिति में अभिकृत करने पर NH3 तथा CO2 का निर्माण होता है। (5) कार्बेमाइड को यूरिएस की उपस्थिति में अभिकृत करने पर NH3 तथा CO2 का निर्माण होता है। (7) कार्बेमाइड को बाइयूरेट अभिक्रिया में अभिकृत करने पर NH3 तथा NH2CONHCONH2 का निर्माण होता है। (8) कार्बेमाइड को HNO2 की उपस्थिति में अभिकृत करने पर N2 + CO2 + H2O का निर्माण होता है। (9) कार्बेमाइड को NaOBr या NaOH की उपस्थिति में अभिकृत करने पर N2 + NaBr + Na2CO3 का निर्माण होता है। (10) कार्बेमाइड को CH3COCl की उपस्थिति में अभिकृत करने पर NH2CONHCOCH3 + HCl का निर्माण होता है। (11) कार्बेमाइड को HCHO की उपस्थिति में अभिकृत करने पर यूरिया फॉर्मेल्डिहाइड रेजिन का निर्माण होता है।