Question

कार्बोलिक अम्ल क्या है?

Answer

कार्बोलिक अम्ल एक कार्बनिक यौगिक है जिसका रंग हल्का-गुलाबी एवं गन्ध कुछ मिठी होती है। कार्बोलिक अम्ल को बेन्जेनॉल एवं फिनॉल भी कहा जाता है। कार्बोलिक अम्ल का IUPAC नाम फिनॉल है। कार्बोलिक अम्ल के संपर्क में आने पर त्वचा, आंखों, नाक, गले और तंत्रिका तंत्र में जलन हो सकती है। कार्बोलिक अम्ल के संपर्क में आने के कुछ लक्षण वजन का कम होना, कमजोरी, थकावट एवं मांसपेशियों में दर्द है। कार्बोलिक अम्ल का रासायनिक सूत्र C6H5OH है। कार्बोलिक अम्ल का गलनांक 42°C एवं क्वथनांक 182°C है। कार्बोलिक अम्ल यौगिकों में बेन्जीन नाभिक से हाइड्रॉक्सील समूह (—OH) जुड़ा होता है। कार्बोलिक अम्ल का अणु भार 94.11 g/mol एवं घनत्व 1.07 g cm-3 होता है।
Related Topicसंबंधित विषय