Notes

कार्बोनियम आयन को मेथेनियम भी कहा जाता है …

कार्बोनियम आयन को मेथेनियम भी कहा जाता है। कार्बोनियम आयन धनावेशित कार्बनिक अणुओं के वर्ग का एक सदस्य है। कार्बोनियम आयन धन आवेशित आयन होते है जिसमें पेंटावैलेंट कार्बन परमाणु उपस्थित होता है। कार्बोनियम आयन एल्केन्स एवं अम्ल की क्रिया द्वारा प्राप्त किया जाता है।