भारतीय राजव्यवस्था एवं संविधान (Indian Polity and Constitution) के अध्यायों के माध्यम से भारतीय राजव्यवस्था एवं संविधान के निर्माण की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि और भारतीय संविधान सभा के विश्लेषण को प्रस्तुत किया गया है। इसके अलावा भारतीय संविधान के दार्शनिक पक्षों के रुप में प्रस्तावना, मौलिक अधिकार, राज्य नीति के निदेशक तत्व, मूल कर्तव्य, संस्थागत एवं संरचनात्मक प्रावधानों के रुप में कार्यपालिका, व्यवस्थापिका, न्यायपालिका तथा संघवाद एवं विभिन्न आयोगों की जानकारी प्राप्त होती है।
No more records to load. Thank you for visting edukate.me