पारम्परिक सामान्य ज्ञान (Traditional General Knowledge) में क्षेत्रों की पारंपरिक प्रौद्योगिकियों के बारे में ज्ञान के प्रकार शामिल हैं, जैसे राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार व सम्मान, पुस्तकें और लेखक, फिल्म जगत एवं सिनेमा, पारिस्थितिक ज्ञान, शिल्प कौशल एवं अन्य क्षेत्रों के आधार पर सामान्य तथ्य और जानकारी शामिल होती है। पारम्परिक सामान्य ज्ञान की ये प्रणालियां आम तौर पर अनुभवजन्य अवलोकन के संचय और पर्यावरण के साथ बातचीत पर आधारित होती हैं।
No more records to load. Thank you for visting edukate.me