Question

चुम्बकीय क्षेत्र में ऊर्जा घनत्व से क्या तात्पर्य है?

Answer

चुम्बकीय क्षेत्र में ऊर्जा घनत्व से यह तात्पर्य है कि पदार्थ की अनुपस्थिति में uB = B2/2µ0 द्वारा व्यक्त किया किया जाता है। निर्वात (अथवा वायु) में उपस्थित चुम्बकीय क्षेत्र में एकांक आयतन में B2/2µ0 जूल-मी3 चुम्बकीय ऊर्जा होती है। किसी अन्य माध्यम में इसका मान B2/2µ होता है।