Notes

कूट स्तरित उपकला (Pseudostratified epithelium) उपकला ऊतक के विखण्डन का एक रूप है जिसमें कोशिकाओं की केवल एक परत शामिल होती है …

कूट स्तरित उपकला (Pseudostratified epithelium) उपकला ऊतक के विखण्डन का एक रूप है जिसमें कोशिकाओं की केवल एक परत शामिल होती है, इसके सेल नाभिक को स्तरीकृत उपकला के सूचक तरीके से तैनात होते है। कूट स्तरित उपकला की कोशिकाएँ लम्बी तथा एक परत मोटी होती है एवं ये देखने में द्विस्तरीय प्रतीत होती है। कूट स्तरित उपकला घ्राणगुहा की श्लेष्मिक झिल्ली, श्वास-नली, नासिका गुहाओं, नर जनन वाहिनियों एवं नर मूत्रमार्ग में उपस्थित होती है।