Notes

कूलॉम के नियम के अनुसार, दो स्थिर बिन्दु-आवेशों के बीच लगने वाला आकर्षण अथवा प्रतिकर्षण बल दोनों आवेशों की मात्राओं के गुणनफल के समानुपाती (अनुक्रमानुपाती) तथा उनके बीच की दूरी के वर्ग के व्युत्क्रमानुपाती होता है।

कूलॉम के नियम के अनुसार, दो स्थिर बिन्दु-आवेशों के बीच लगने वाला आकर्षण अथवा प्रतिकर्षण बल दोनों आवेशों की मात्राओं के गुणनफल के समानुपाती (अनुक्रमानुपाती) तथा उनके बीच की दूरी के वर्ग के व्युत्क्रमानुपाती होता है।
F ∝ |q1q2|/r2
या F = Kq1q2 / r2
जहाँ K स्थिर विद्युत स्थिरांक (Electrostatics Constant) है।