Notes

सायनाइड प्रतिरोधी श्वसन पौधों में सायनाइड की उपस्थिति में भी जारी रहता है …

सायनाइड प्रतिरोधी श्वसन पौधों में सायनाइड की उपस्थिति में जारी रहने वाला श्वसन है क्योंकि साइटोक्रोम ऑक्सीडेस से आगे बढ़ने पर इलेक्ट्रॉन परिवहन रूक जाने पर इलेक्ट्रॉन माइट्रोकॉण्ड्रिया में उपस्थित एक अन्य रास्ते यूबीक्विनोन (ubiquinone), फ्लेवोप्रोटीन (flavoprotein) से ऑक्सीडेस (oxidase) को होते हुए ऑक्सीजन (O2) को प्राप्त होते हैं।