Notes

सायनोफिल्स कशेरूकीय प्राणियों में उपस्थित श्वेत रक्त कोशिका का एक भाग है जिनका जीवन काल 12 से 15 दिन तक होता है …

सायनोफिल्स कशेरूकीय प्राणियों में उपस्थित श्वेत रक्त कोशिका का एक भाग है जिनका जीवन काल 12 से 15 दिन तक होता है। सायनोफिल्स को बेसोफिल्स भी कहा जाता है। सायनोफिल्स में उपस्थित केन्द्रक दो अथवा तीन पॉलीयुक्त अर्थात् अंग्रेजी अक्षर S आकार के होते है। सायनोफिल्स द्वारा कोशिकाओं में रूधिर के थक्का का निर्माण नहीं होता अर्थात् यह इसका विरोध करती है।