Question

दाब लगाना क्या है?

Answer

दाब लगाना (Layering) पौधे लगाने की एक क्रिया है जिसमें पौधे के वायवीय शाखा के कुछ हिस्सों को छिलकर पास में ही गीली मृदा में दबा देते हैं। छिले हुए हिस्सें से अपस्थानिक जड़े निकलती है और यह शाखा नये पौधे का निर्माण करती है। उदाहरण - अंगूर, नींबू, स्ट्राबेरी।