Question

दलदली मृदा क्या है?

Answer

दलदली मृदा (Marshy soil) जलाक्रांन्त (water-logged) एवं भारी, नाइट्रोजन व ऑक्सीजन की कमी युक्त मृदा है, दलदली मृदा दलदली स्थानों में पायी जाती हैं। दलदली मृदा सुन्दर वन के तटीय क्षेत्रों उड़ीसा, बंगाल तथा दक्षिणी पूर्वी तमिलनाडु में पायी जाती है।