Question

डार्विनवाद (Darwinism) क्या है?

Answer

डार्विनवाद (Darwinism) - (1) इस सिद्धान्त का प्रतिपादन चार्ल्स रॉबर्ट डार्विन ने किया था। (2) चार्ल्स रॉबर्ट डार्विन (Charles Robert Darwin) द्वारा रचित “जातियों का अभ्युदाय (the origin of species)” पुस्तक में उन्होंने विकसीय सिद्धान्त की व्याख्या की। (3) डार्विन के द्वारा प्रतिपादित डार्विनवाद को प्राकृतिक चयन के सिद्धान्त (theory of natural selection) के रूप में भी जाना जाता है। (4) गैलापैगोज नामक द्वीप समूह (Galapagos Islands) की समुद्री यात्रा करने पर चार्ल्स रॉबर्ट डार्विन ने उस जगत पर 20 प्रकार की जातियों की चिड़ियाँ देखी जिन्हें डार्विन की फिन्ची (Darwin’s finches) के रूप में जाना जाता है।