Notes

दायें हाथ की हथेली का नियम नं. 1 …

दायें हाथ की हथेली का नियम नं. 1 – यदि हम अपने दायें हाथ की हथेली को इस प्रकार फैलाएँ कि अँगुलियाँ चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा को तथा अँगूठा धन आवेशित कण की दिशा को इंगति करें, तो कण पर लगने वाला चुम्बकीय बल हथेली के लम्बवत् बाहर की ओर दिष्ट होती है।