Question

दे-ब्राग्ली परिकल्पना (de-Broglie Hypothesis) क्या है?

Answer

दे-ब्राग्ली परिकल्पना (de-Broglie Hypothesis) के अनुसार, सभी पदार्थों में कण और तरंग दो रूप में होने चाहिए। चूंकि पदार्थ का निर्माण अनेक सूक्ष्म कणों के संयोग द्वारा होता है इस कारण इसका स्वरूप कण अत्यन्त छोटा (सूक्ष्म) होता है।