Question

धनुषतम्बा (Lock Jaw) क्या है?

Answer

धनुषतम्बा (Lock Jaw) - (1) यह संक्रामक जीवाणु द्वारा होने वाला रोग है। (2) यह रोग क्लॉस्ट्रीडियम टिटेनी नामक जिवाणुओं के कारण उत्पन्न होता है। (3) यह रोग शरीर में उपस्थित तंत्रिका तंत्र को प्रभावित करती है। (4) इस रोग के लक्षण पेशीय दृढ़ता, जबड़ा बन्द होना तथा पेशियों में दर्द होना आदि है। (5) क्लॉस्ट्रीडियम टिटेनी जीवाणुओं द्वारा शरीर में ‘टिटेनोस्पास्मिन’ नामक विषैले पदार्थों का स्त्रावण होता है। (6) धनुषतम्बा रोग के रोकथाम के लिए ए टी एस के टीके का प्रयोग किया जाता है।
Related Topicसंबंधित विषय