Question

धात्विक आबंध क्या है?

Answer

धात्विक आबंध - धात्विक अवस्था का प्ररूपी रासायनिक आबंध। जिसकी विशेषता यह है कि इनमें गतिशील संयोजक इलेक्ट्रॉन होते हैं जो धातु के क्रिस्टल-जालकों में, संकुलित धन आवेशी परमाणुओं को परस्पर बाँधे रखते है और इस प्रकार धन और ऋण आवेश सन्तुलित हो जाते हैं।