Question

धात्वीय ठोस क्या है?

Answer

धात्वीय ठोस वे ठोस हैं जिनके अणु आपस में धात्वीय बलों के द्वारा संयुक्त होते हैं। धात्वीय ठोसों में धातु के परमाणु इलेक्ट्रॉनों का त्याग करके धात्वीय धन आयन का निर्माण करते हैं तथा धात्वीय धनायन इलेक्ट्रॉनों की सहायता से संयुक्त होकर धात्वीय बन्ध का निर्माण करते हैं।