Notes

ध्रुवीय सहसंयोजक बन्ध एक प्रकार का सहसंयोजक बन्ध है जिसका निर्माण दो असमान परमाणुओं के इलेक्ट्रॉनों के साझाकरण से होता है …

ध्रुवीय सहसंयोजक बन्ध एक प्रकार का सहसंयोजक बन्ध है जिसका निर्माण दो असमान परमाणुओं के इलेक्ट्रॉनों के साझाकरण से होता है। ध्रुवीय सहसंयोजक बन्ध में साझे किए गए इलेक्ट्रॉन युग्म दोनों परमाणुओं के बीच स्थित न होकर अधिक विद्युत-ऋणी तत्व की ओर विस्थापित हो जाता है।
उदाहरण – HF आदि।