Notes

डायरिया (Diarrhea) …

डायरिया (Diarrhea) –
(1) यह रोग आमतौर पर जीवाणुओं या कभी-कभी दूषित भोजन ग्रहण करने के कारण होता है।
(2) यह रोग सालमोनेला टायफीम्यूरियम तथा शाइजैला शिजी नामक जीवाणुओं के कारण उत्पन्न होती है।
(3) डायरिया रोग से ग्रस्त व्यक्ति को बार-बार तरल से भरा मल त्यागना पढ़ता है।
(4) डायरिया रोग से ग्रस्त व्यक्ति के शरीर में बार-बार मल त्यागने के कारण द्रव की कमी अर्थात् निर्जलीकरण हो जाता है।