Notes

डिफ्थीरिया (Diphtheria) …

डिफ्थीरिया (Diphtheria) –
(1) यह गलें में जिवाणु द्वारा होने वाला एक गम्भीर रोग है।
(2) यह रोग कॉर्नीबैक्टीरियम डिफ्थीरी जिवाणुओं के द्वारा उत्पन्न होती है।
(3) डिफ्थीरिया रोग से ग्रस्त व्यक्ति को साँस लेने में कठिनाई आती है।
(4) डिफ्थीरिया रोग का संक्रामण मुहँ से निकलने वाली लार की छोटी बूँदों द्वारा होता है।
(5) इस रोग के लक्षण हल्का बुखार, गले में खट्टे पदार्थ की उबकाई आदि है।
(5) डिफ्थीरिया रोग के रोकथाम के लिए प्रतिरक्षीकरण एवं DPT टीकों का प्रयोग किया जाता है।