Question

ड्रायोप्टेरिस क्या है?

Answer

ड्रायोप्टेरिस - (1) बीजाणुद्भिद ड्रायोप्टेरिस का मुख्य पौधा है। ड्रायोप्टेरिस जड़, स्तम्भ तथा पत्तियों में विभेदित होता है। ड्रायोप्टेरिस पौधों का स्तम्भ भूमिगत राइजोम होता है। राइजोम के तरूण भाग रोमो-तनुशल्कों द्वारा ढका रहता है। (2) ड्रायोप्टेरिस पौधों में उपस्थित पत्तियाँ द्विपिच्छिकी संयुक्त होती है, रेकिस बहुकोशिकीय तनुशल्कों द्वारा ढका रहता है। (3) ड्रायोप्टेरिस की जड़ में मूलीय त्वचा, वाह्य वल्कुट, आन्तरिक वल्कुट, अन्तस्त्वचा, परिरम्भ स्थित होते हैं। रम्भ के केन्द्र में द्विआदिदारूक तथा वाह्य आदिदारूक जाइलम उपस्थित होता है।