Question

दुर्बल विद्युत-अपघट्य (Weak Electrolytes) क्या है?

Answer

दुर्बल विद्युत-अपघट्य (Weak Electrolytes) वे पदार्थ हैं जो जलीय विलयन में पूर्ण रूप से आयनों में वियोजित नहीं हो पाते अर्थात् पदार्थ कम मात्रा में आयनों में वियोजित होता है। दुर्बल विद्युत-अपघट्यों के जलीय विलयन की चालकता प्रबल विद्युत-अपघट्यों की अपेक्षा कम होती है। उदाहरण - CH3COOH, H3PO4,H3BO3, NH4OH, CO3 आदि।