Question

द्विबीजपत्री पत्ती क्या है?

Answer

द्विबीजपत्री पत्ती - (1) द्विबीजपत्री पत्तीयाँ पृष्ठाधरी होती है। (2) द्विबीजपत्री पत्तीयों में रन्ध्र केवल निचली बाह्य त्वचा पर स्थित होते हैं। (3) द्विबीजपत्री पत्तीयों में पर्ण मध्योतक खम्भ तथा स्पंजी मृदूतक में भिन्नित पायी जाती है। (4) द्विबीजपत्री पत्तीयों में पूलाच्छद मृदूतक का बना होता है। (5) द्विबीजपत्री पत्तीयों में बुलीफॉर्म कोशिकाए नहीं पायी जाती है।