Notes

इलेक्ट्रॉन के विशिष्ट आवेश का मान ज्ञात करने की थॉमसन की विधि …

इलेक्ट्रॉन के विशिष्ट आवेश का मान ज्ञात करने की थॉमसन की विधि के अन्तर्गत इकाई द्रव्यमान पर उपस्थित आवेश को विशिष्ट आवेश कहा। जे. जे. थॉमसन ने 1897 में क्रॉसित वैद्युत तथा चुम्बकीय क्षेत्रों की संकल्पना द्वारा e/m का मान ज्ञात किया।