Question

इलेक्ट्रोफिलिक अभिकर्मक या इलेक्ट्रोफाइल क्या है?

Answer

इलेक्ट्रोफिलिक अभिकर्मक या इलेक्ट्रोफाइल को इलेक्ट्रॉन-स्नेही अभिकर्मक भी कहते हैं। इलेक्ट्रोफिलिक अभिकर्मकों में इलेक्ट्रॉनों की कमी होती है एवं यह अभिकर्मक इलेक्ट्रॉनों को ग्रहण करते हैं। इलेक्ट्रोफिलिक अभिकर्मक इलेक्ट्रॉनों को ग्रहण करके न्यूक्लियोफाइल बंध का निर्माण करते है।