Notes

एथिल ऐमीन या ऐथेनेमीन के गुण …

एथिल ऐमीन या ऐथेनेमीन के गुण –
(1) एथिल ऐमीन एक कार्बनिक यौगिक है जो रंगहीन गैस अथवा वाष्पशील द्रव के रूप में प्रकृति में पाया जाता है। इसकी गन्ध अमोनिया जैसी तेज होती है।
(2) एथिल ऐमीन का रासायनिक सूत्र CH3CH2NH2 है।
(3) ऐथेनेमीन जल, ऐल्कोहॉल आदि में पूर्ण रूप से घुलनशील होते है।
(4) ऐथेनेमीन कार्बनिक यौगिक ऐल्किल ऐमीनों के जैसी अभिक्रियाएँ प्रदर्शित करते है।