Notes

फ्लूऑन टेट्राफ्लोरोएथिलीन का पॉलीमर है जिसे टेफ्लॉन एवं पॉलीटेट्राफ्लोरोएथिलीन भी कहते है …

फ्लूऑन टेट्राफ्लोरोएथिलीन का पॉलीमर है जिसे टेफ्लॉन एवं पॉलीटेट्राफ्लोरोएथिलीन भी कहते है। फ्लूऑन का IUPAC नाम पॉली(1,1,2,2-टेट्राफ्लोरोएथिलीन) है। फ्लूऑन का रासायनिक सूत्र (C2H4)n है। फ्लूऑन का गलनांक 327°C एवं घनत्व 2.2 g cm-3 होता है। फ्लूऑन सिंथेटिक फ्लोरोपॉलीमर है। फ्लूऑन का उपयोग विद्युत् पृथक्करण तथा गेस्केट पदार्थ के निर्माण एवं निम्न चिपचिपि सतह के निर्माण में किया जाता है। फ्लूऑन टेट्राफ्लोरोएथिलीन का बहुलकीकरण उत्प्रेरक जल की उपस्थिति में कराने पर प्राप्त होता है।